गांव मे चोरी छिपे चल रहा था नकली शराब कारखाना; पुलिस ने धर दबोचा; कांस्टेबल पर हमला

0

By कमलेश जयंत उदयगढ 

 उदयगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी जुवारी जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए शराब पैकिंग मशीन, शराब की खाली बोतल, ढक्कन, बोतल पर चिपकाए जाने वाले लेवल, हॉलमार्क और गोवा कंपनी की डुप्लीकेट 135 (होल) पेटी शराब बरामद की है ।
थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर के द्वारा ग्राम बड़ी जुआरी के जंगल में नकली शराब कारखाना संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। मय दलबल शनिवार को जंगल में दबिश दी । घने जंगलों में नीचे नाले के समीप टीन शेड वाले एक पक्के मकान मे पुलिस को 135 पेटी गोवा शराब, शराब पैकिंग करने वाली लोहे की मशीन, जनरेटर, 200 से अधिक खाली ढक्कन, बोतल पर चिपकाने वाले लेबल, होलोग्राम इत्यादि सामग्री प्राप्त हुई । पुलिस के पहुंचते ही मौके पर मौजूद दो ग्रामीण वहां से भाग निकले ।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उसे विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में दी गई दबिश टीम में ASI माधव सिंह हाडा, ASI एस आर राठौड़, प्रधान आरक्षक जगन्नाथ चावड़ा, प्रधान आरक्षक निर्मल पाटिल, प्रधान आरक्षक केशव यादव, आरक्षक राकेश सिंगार, आरक्षक मुकेश, आरक्षक राकेश मोर्य शामिल थे ।

मुखबिर की आशंका में आरक्षक के साथ मारपीट

शनिवार को उदयगढ़ पुलिस ने ग्राम बड़ी जुआरी के जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से नकली शराब पैकिंग मशीन सहित अन्य सामग्री जप्त की। छापामार टीम अपनी कार्रवाई को अंजाम देकर पुनः उदयगढ़ पुलिस थाना लोटी। इसी दौरान कानाकाकड़ पुलिस चौकी पर पदस्थ आरक्षक मानसिंह भुरा जो बड़ी जुआरी क्षेत्र में संमंस तामीली कार्य में लगे थे, उन्हें दो-चार बार इधर उधर जाते हुए देख कर शराब मामले से जुड़े अज्ञात आरोपितों ने मुखबिर समझा। अज्ञात आरोपी आरक्षक मानसिंह को पकड़कर जंगल में ले गए और वहां उन्हें बुरी तरह पीटा। मानसिंह ने बेसुध होने का नाटक किया तब आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए । बाद में मानसिंह अपनी मोटरसाइकिल उठाकर उदयगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया। आरक्षक मानसिंह की पीठ, हाथ, पैर में चोट आई है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार जारी है । उक्त मामले में भी अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.