गांव को सैनिटाइज करने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर खुद कर रहे छिड़काव

0

संजय गांधी@बोरी 

ग्राम पंचायत बोरी द्वारा कोरोनो से जंग लड़ने के लिए नालियों और कचरों का सफाई उठाव के बाद अब सड़कों को सैनिटाइज करने का काम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी द्वारा शुरू कर दिया गया है। निजी जल वाहन की मदद से सड़क और उससे सटे घरों को सैनिटाइज किया गया। सैनिटाइज करने का कार्य दशा माता चौक से शुरू हुआ। पूरे दिन सड़कों पर केमिकल का छिड़काव किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित दलाल द्वारा द्वारा पूरे क्षेत्र को क्रम बद्ध सैनिटाइज करने की बात कहीं गई है। यूं तो सैनिटाइज करने का जिम्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्लीपर टीम को दिया गया है लेकिन आज खुद बीएमओ डॉ अमित दलाल इसकी कमान संभाल रहे थे। गांव के ही कुछ सेवाभावी युवको की मदद से सड़कों को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सोमवार को भी सैनिटाइज किया गया था। ज्ञात हो कि लॉक डाउन की अवधि भारत में 21 दिनों की है। इस दौरान सड़कों को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा केमिकल युक्त पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया। इसी योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सड़कों को सेनेटाइज करना का काम शुरु किया गया है। खुद बीएमओ द्वारा किए जा रहे इस कार्य की ग्राम की सभी सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने सराहना की है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.