मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
फाल्गुन माह का अभी समापन हुआ था चैत्र मास के शुभारंभ पर ही गर्मी चरम पर पहुंच रही है स्थिति यह है कि अभी से लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है पंखे कूलर तथा ए सी के भरोसे लोगों की जिंदगी कट रही है। इस बार ठंड का मौसम कब समाप्त हो गया पता ही नहीं चला होली के समय भी सुबह के समय ठंड पड़ती थी जिसे ग्रामीण महुआ फूल गिरने की ठंड कहते रहे। मगर इस बार होली पर महुआ गिरने के बावजूद सुबह की ठंड नदारद है विगत दिनों से गर्मी का सितम कुछ ऐसा हो गया है कि दिन में तेज धूप के कारण तापमान का पारा कुछ इस तरह चल गया है कि दिन-रात पंखे कूलर तथा एसी चलाना पड़ रहे हैं। मगर गरीब परिवार जो ग्रामीण तथा कस्बा क्षेत्र में रह रहे हैं । वह क्या करें मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान दिखाई देने लगे हैं जो कि पानी की तलाश में भटकते हुए पेड़ों की छांव का सहारा ले रहे हैं। आम्बुआ में आज दिन का तापमान समाचार लिखे जाने तक 36 डिग्री से.ग्रेट रिकॉर्ड किया गया जो कि विगत दिनों से काफी अधिक है रात्रि के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है । वर्तमान स्थिति देखते हुए जानकारों का मानना है कि आगामी समय में तापमान का पारा और अधिक उछाल मारेगा।
)