सलमान शेख, पेटलावद
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन स्वतंत्र भारत में संविधान को लागू किया गया एवं देश को धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया।
कल 26 जनवरी को हमारा 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी माध्यमिक स्तर पर पीटी प्रदर्शन एवं मार्चपास्ट की तैयारियां की गई है।
कल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
परेड में पुलिस जवान, एनसीसी छात्र, स्काउट गाइड, रेडक्रास दल शामिल होंगे। मैदान पर ध्वज और अतिथियों को सलामी देने का अभ्यास कराया गया।
सुबह से शाम तक चलता रहा रिहर्सल का दौर:
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के विद्यालयों में रिहर्सल का दौर चलता रहा। छात्र-छात्राओं ने जमकर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देश भक्ति नाटकों का रिहर्सल किया।
कौन कहाँ करेगा ध्वजारोहण:
26 जनवरी को मैदान में होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक वालसिंह मेड़ा ध्वजारोहण करेंगे। वही परम्परानुसार नगर परिषद में अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय में एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली, जनपद पंचायत में अध्यक्ष मथुरीबाई निनामा, मंडी में भरतलाल पाटीदार, विपणन संस्था पर नवीनचंद्रसिंह बोडायता ध्वजारोहण करेगें।
)