गणतंत्र दिवस पर नजर आया उत्साह जगह-जगह किया गया झंडा वंदन

बरझर। गणतंत्र दिवस पर सबेरे से ही बरझर कस्बे में छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली जिसमें हाई सेकंडरी स्कूल, कन्या आश्रम , कन्या हाई स्कुल , प्रज्ञा स्कूल व न्यू आदर्श स्कूल

के छात्र छात्राएं क़दम ताल चल रहे थे । सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सरपंच हिमसिग बारिया ने पंचायत भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया। हाई सेकंडरी स्कूल से केशव सोलंकी, कन्या हाई सेकंडरी स्कूल में शैलेन्द्र शर्मा , कन्या आश्रम में संकुनतला चौहान , प्रज्ञा स्कूल में उमेश शाहू , न्यू आदर्श स्कूल से मीना गुप्ता, पुलिस चौकी में चौंकी प्रभारी शिवा तोमर व आदिम जाति संस्था में आजाद ख़ान आदि ने झंडा वंदन किया ।

हाई सेकंडरी स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बरझर हाई सेकंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी । साथ ही राष्ट्रीय गीत व आदिवासी नृत्य की बहुत खुबसूरत प्रस्तुत पेश की जिसमें मुख्य अतिथि हिमसिग बारिया व विशेष अतिथि चंदूलाल साहू ने छात्रो को अच्छी प्रस्तुति करने पर पुरूस्कार भी दिया ।

ग्राम पंचायत में सरपंच ने फहराया तिरंगा

ग्राम पंचायत प्रांगण में गाम सरपंच हिमसिग बारिया ने छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय के साथ झंडा वंदन किया । साथ ही पंचायत के द्वारा मिटाई वितरण की गई । इस अवसर पर बरझर कस्बे के उप सरपंच, पंच व वरिष्ठजन आदि विशेष रूप से मौजूद थे

कन्या आश्रम में अधीक्षिका ने फहराया तिरंगा

बरझर कन्या आश्रम अधीक्षिका संकुन्तला चौहान ने राष्ट्रीय गीत के साथ ध्वजारोहण किया। संकुन्तला चौहान अप्रेल माह में रिटायरमेंट हो रही है । साथ ही राष्ट्रीय पर्व के चलते कन्या आश्रम में आज रूचिकर भोजन बनाया गया

Comments are closed.