विजय मालवी@बड़ी खट्टाली ●
बड़ी खट्टाली में पुलिस चौकी के समीप व भुरघाटी के पास जानलेवा गड्डे पड़े हुए है। परिणाम स्वरूप आए दिन बाइक साइकिल सवार गिर रहे है। इस ओर संबंधित विभाग पूर्णतया निष्क्रिय है ।स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश मेहता ने जोबट अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौर एव लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ पटेल को दूरभाष पर उक्त जानलेवा गड्डो की जानकारियां दी व तत्काल भरवाने की पहल की। इस संबंध में मेहता ने क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया को जोबट से नानपुर मार्ग को शीघ्र बनवाने की पहल कि मेहता ने बताया कि बड़ी खट्टाली में भुरघाटी एवं पुलिस चौकी के समीप बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए है। इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया कि जोबट से नानपुर मार्ग स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा साथ ही बड़ी खट्टाली में जो बड़े बड़े गड्डे पड़े है उन्हे शीघ्र ही भरवाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया जा रहा है।
*सड़क पर एक से दो फिट के बड़े-बड़े गड्ढे*
यहां पूरी सड़क पर एक से दो-दो फीट के गड्ढे बन गये है। बारिश के बाद लगभग एक सप्ताह से इन सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है। जो वहां से गुजरने वाले लोगों को दिखायी नही देता।
*लोगो ने आक्रोश व्यक्त किया*
लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार अच्छे दिन का सपना दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ शासन में बैठे अधिकारियों की घोर लापरवाही एवं मनमाने रवैये से आम जनता को दिन में ही तारे नजर आ रहे हैं।
)