गड्ढा व पोल से अवरुद्ध, हटाने के लिए लामबंद हुए नागरिक

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत आंबुआ वैसे तो अनेक समस्याओं के कारण परेशानी का सबब बन चुकी है इसी कड़ी में एक और वार्ड क्रमांक 4 मे बने सीसी रोड के बीचोबीच बिजली का खंबा लगा होने से एवं दूसरी ओर नल जल सप्लाई की होज बनी हुई है जिस पर ढक्कन नहीं लगने के कारण गहरा गड्ढा है उसी के साइड से पानी निकाल का गड्ढा बना हुआ है जिसके कारण सीसी रोड होने बावजूद यहां से आवागमन नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को आंबुआ हाट बाजार होने के कारण प्यार से मध्य गुजरने वाला आडवाडा मार्ग बंद हो जाता है मात्र एक ही रास्ता जो टंकी परिषद से होकर गुजरता है। मगर उक्त तीनों समस्याओं के कारण वहां से फोरव्हीलर वाहन गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो बिजली का पोल लगा है वह अनुपयोगी होकर जबरन ही खरंजा के बीच में लगा रखा है अगर वह खंबा को निकाल दिया जाए। बेशक वाहन की आवाजाही निरंतर चालू हो सकती है इस समस्याओं को लेकर वार्ड के आसिफ शेख, बबलू सागर, फिरोज खान आदि ने कई बार स्थानीय प्रशासन से मांग की है मगर कहीं भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 

 

गड्ढा व पोल से अवरुद्ध, हटाने के लिए लामबंद हुए नागरिक
आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत आंबुआ वैसे तो अनेक समस्याओं के कारण परेशानी का सबब बन चुकी है इसी कड़ी में एक और वार्ड क्रमांक ४ मे बने सीसी रोड के बीचोबीच बिजली का खंबा लगा होने से एवं दूसरी ओर नल जल सप्लाई की होज बनी हुई है जिस पर ढक्कन नहीं लगने के कारण गहरा गड्ढा है उसी के साइड से पानी निकाल का गड्ढा बना हुआ है जिसके कारण सीसी रोड होने बावजूद यहां से आवागमन नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को आंबुआ हाट बाजार होने के कारण प्यार से मध्य गुजरने वाला आडवाडा मार्ग बंद हो जाता है मात्र एक ही रास्ता जो टंकी परिषद से होकर गुजरता है। मगर उक्त तीनों समस्याओं के कारण वहां से फोरव्हीलर वाहन गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो बिजली का पोल लगा है वह अनुपयोगी होकर जबरन ही खरंजा के बीच में लगा रखा है अगर वह खंबा को निकाल दिया जाए। बेशक वाहन की आवाजाही निरंतर चालू हो सकती है इस समस्याओं को लेकर वार्ड के आसिफ शेख, बबलू सागर, फिरोज खान आदि ने कई बार स्थानीय प्रशासन से मांग की है मगर कहीं भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.