गंभीर हादसों को न्योता, नगर पालिका उदासीन

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट–
आलीराजपुर के असाडपुरा क्षेत्र के प्रवेश द्वार माने जाने वाले चौराहे के बीचोंबीच हो रहा खतरनाक गड्ढा परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इस चौराहे पर सडक़ के नीचे एक किनारे से दुसरे किनारे तक नाली बनी हुई है, जिसके ऊपर कई बार पेंच वर्क तथा मरम्मत का कार्य किया जा चुका है, लेकिन दिनभर वाहनों तथा भारी ट्रको की आवाजाही सें उनके बोझ को सहन ना कर पाने के कारण कांक्रीट माल उखड़ जाता हैं।
3-4 महिने पहले इसकी मरम्मत का काम किया गया था, लेकिन धीरे धीरे माल उखडा और छेद हो गया और आज उस छोटे से छेद ने खतरनाक गड्ढे का रूप ले लिया है। इस गड्ढे से नुकिले सरिये बाहर आ रहे है, जिससे किसी की जान भी जा सकती है।
ये नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है, और प्रतिदिन यंहा से हजारों वाहन गुजरते हैं। इस गड्ढे के कारण वाहनो का फिसलना, राहगीरों को ठोकर लगना, पैर फंसना आम बात हो गई हैं, आये दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती हैं। नाली के व्यवस्थित निर्माण कार्य के लिए कई बार यहां के रहवासियों व दुकानदारो ने जिम्मेदार लोगों तक सुचना पहुंचाई व लिखित आवेदन भी दिये लेकिन उनके कानो पर जूं नहीं रेंगी। शायद वो किसी गम्भीर हादसें का इन्तजार कर रहे है, कि इस गड्ढे से कोई भंयकर दुर्घटना हो और फिर वो अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.