गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए जागरुक युवाओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

0

शिवा रावत, उमराली

 गोविन्द भयडीया की मुहिम, रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरोना के मुश्किल वक़्त मे रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है. ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए 6-7 दिनों में रक्त जरूरी होता है।ऐसी मुश्किल घड़ी में मरीजों की जान बचाने के लिए 8 सितंबर को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। शहीद चंद्रशेखर आज़ाद रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य गोविन्द भयडिया ने अपने बालक के जन्मदिवस से इस मुहिम की शुरुआत की,जन्म दिन के अवसर पर ये फूलमाल क्षेत्र का दूसरा रक्तदान शिविर है। डूंगर सरपंच, नरिंग सरपंच, पंकज सरपंच , तथा ब्लड बैंक अधिकारी द्वारा शिविर का शुभारंभ भारत माता , शहीद चंद्रशेखर आज़ाद, स्वामी विवेकानन्द  की तश्वीर पर माल्यार्पण कर तथा नारियल फोड़कर किया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमे 3 महिला सहित 63 युवाओं ने रक्तदान किया । शिविर के सहयोगी रहे प्रताप सिंह बारिया, डॉ. आशिम मंडल,कादू सिंह डुडवे, जसवंत डावर, विजय जोकटिया, निसार मोरी,कुशल तोमर , प्रजाम बामनिया, रागेश जमरा,सुनील चौहान, किरण बामनिया, रिकेश डावर, हितेश कनेश, शिव कनेश, ईमान कलेश,पिकेश चौहान सवे सिंह डुडवे , नरेंद्र भिड़े,सुनील सस्तिया, महेश चौहान, रेमाल डावर, रविन्द्र भयड़िया, प्रकाश लोहारिया, शंकर तोमर, अनिल  कलेश अक्षय राठौड़ ,जयमाल डावर ,नागेश्वर सेन, प्रतीक रावत, लाला भावसार, अरविंद खरत,आकाश तोमर तथा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद रक्तदान समिति आलीराजपुर के कार्यकर्ता आदि शिविर में अतिथि के रूप में नरिंग मोरी सरपंच ,डूंगर सिंह डावर सरपंच ,पंकज सोलंकी, शंकर बामनिया (युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष), दिलीप जी चौहान (हिंदू युवा जनजाति संघठन प्रदेश अध्यक्ष), मंगल कनेश , अनूप सरपंच , आदि शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति की टीम , तथा जय बिरसा रक्तदान समिति बरवानी के सदस्य मनीष जी मंडलोई आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.