गंभीर आर्थिक अनियमितता चलते शाखा प्रबंधक तोमर एवं समिति प्रबंधक गामड निलंबित

0

आलीराजपुर। दिनांक 18.12.2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक बी.एल. मकवाना की अध्यक्षता मे फील्ड स्टॉफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे संभागीय शाखा प्रबंधक  गणेश यादव, शीर्ष बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राजेश गुप्ता एवं बैंक महाप्रबंधक के. के. रायकवार उपस्थित रहे ।

बैठक में संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक द्वारा सदस्य स्तर की मांग वसूली, कालातीत ऋण की वसूली, धारा 84-85 एवं किस योजना के प्रकरणों सहित ऋण वितरण, पैक्स कम्प्युटराईजेशन एवं ब्याज अनुदान के कार्यों की समीक्षा की गई। बैंक महाप्रबंधक द्वारा विषयवार एवं समितिवार जानकारी से अवगत कराया गया, जिस पर समीक्षा की जाकर दिनांक 15 जनवरी 2025 तक कालातीत कृषि ऋणों की 25 प्रतिशत वसूली किये जाने, कालातीत ऋण की सख्ती से वसूली करने, धारा 84-85 एवं किस योजना के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करने तथा पैक्स कम्प्युटराईजेशन एवं ब्याज अनुदान का कार्य समयावधि मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समिति प्रबंधक खवासा श्री संजय गामड को कार्य मे लापरवाही बरतने एवं आर्थिक अनियमितता किये जाने पर एवं शाखा प्रबंधक कठिठवाडा  निर्भयसिंह तोमर को अधिनस्थ संस्था कठिठवाडा /आमखूंट मे प्रभावी नियंत्रण के अभाव मे हुई आर्थिक अनियमितता के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

बैठक मे क्षेत्रीय अधिकारी हेमन्त नीमा, बी.एस. नायक, महेन्द्रसिंह जमरा, मनोज कोठारी, नोडल अधिकारी राजेश राठौर सहित झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के समिति प्रबंधक एवं प्रधान कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.