मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
समीप ग्राम बोरझाड़ गंदगी का पर्याय बना हुआ है स्थानीय पंचायत प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है 30 जून की शाम एक विवाह में आए बराती किशोर नाली में गिरा जिसे समीप खड़े एक युवक ने तत्परता के साथ बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच सकी ग्रामीणों ने पंचायत की लापरवाही का आरोप लगाया। गौरतलब है कि केंद्र शासन की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना का विकास खंड उदयगढ़ की ग्राम पंचायत बोरझाड़ में जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। सडक़ के दोनों तरफ अतिक्रमण की भरमार के कारण यहां बनी जल निकासी की नालियां उसकी चपेट में है पंचायत के पास एक भी सफाई कर्मी नहीं है कभी-कभी समीप ग्राम आम्बुआ से सफाई कर्मी बुलाकर सफाई कराई जाती है गन्दगी के लिये जितनी ग्राम पंचायत दोषी है उससे कहीं अधिक यहां के निवासी है। नालियों में वर्षा तथा घरों का पानी भरा हुआ है 30 जून को यहां के भाजपा के नेता गोविंदा गोयल की लडक़ी का विवाह था वर निकासी के समय बैंड बाजों की धुन पर बाराती झूम रहे थे इसी बीच बारात में आया कान्हा पिता मदनलाल प्रजापत आयु 10 वर्ष निवासी राणापुर गहरी तथा गंदे पानी कीचड़ से भरी गटर में जा गिरा तथा पूरा डूब गया तभी वहां खड़े एक युवक राजेंद्र की नजर पड़ी और उसने कीचड़ में हाथ डालकर बच्चों को बाहर खींचा डुबने के कारण जहां उसके कपड़े कीचड़ से भर गए वहीं गंदा पानी भी उसके मुंह में चला गया जिसे तत्काल उल्टा कर उल्टी कराई जाकर समीप स्थित होटल में नहलाया गया। रहवासी राजेंद्र गोयल, कमलेश गोबरिया भाइ, रमन गोयल, सत्यनारायण पडियार आदि ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया तथा सफाई नहीं होने पर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया घटना के कुछ समय बाद सरपंच पति वहां से गुजर रहे थे जिन्हें ग्रामीणों ने रोककर घटना की जानकारी देते हुए रोष व्यक्त किया ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल सफाई कर्मियों की यहां व्यवस्था की जाकर सफाई कराई जाए ताकि भविष्य में पुन: कोई अप्रिय घटना न घटे।
)