खेल प्रतियोगिता में कन्या परिसर की छात्राओं ने बाजी मारी

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

एकलव्य आवासीय विद्यालय स्पोर्ट्स मीट 2019 का आयोजन गत दिनों कुक्षी, बड़वानी, सरदारपुर एवं भोपाल में आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत दो जोन इंदौर और जबलपुर बनाये गए थे। जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर अलीराजपुर की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल हासिल किए। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कन्या परिसर की प्राचार्य अंजू सिसोदिया ने बताया कि जोन स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संस्था की छात्राओं ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 कांस्य पदक हासिल किए। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड और 5 सिल्वर मेडल हासिल किए।कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में संस्था की छात्राओं की टीम विजेता और खोखो प्रतियोगिता में उप विजेता रही।

…………………
इन्होंने जीते मेडल
…………………..
भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कुमारी रीना नरपत ने गोल्ड मेडल, लीला किशन ने गोल्ड मेडल, टीना भूर सिंह ने सिल्वर मेडल, किरण ओकार सिंह ने सिल्वर मेडल, निर्मला छगन सिंह ने सिल्वर मेडल, जिया प्रकाश ने सिल्वर मेडल तथा माला राम सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेना जुवान सिंह, प्रमिला मोती सिंह, रंजना छगन सिंह सूरमा थान सिंह एवं शर्मिला इकराम ने 5 गोल्ड मेडल हासिल किये। रविता जुवान सिंह, अर्चना जेलाम, शिवानी सज्जन सिंह, सुनीता हेमता ने 5 सिल्वर मेडल हासिल किए। पीनू केसर सिंह एवं प्रमिला कमल सिंह ने दो कांस्य पदक हासिल किए। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में होगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं विशेष सहयोग देने में जिला खेल परिसर पीटीआई भूपेंद्र बघेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की प्रभारी संतरा निनामा, बॉक्सिंग कोच अजय रिछारिया, सुनील सर
रमेश तोमर, अंजू वर्मा, अंतर डावर, नरसिंह ओहरिया, कलम डावर, अशोक प्रजापति, रमा चौहान आदि सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।कन्या परिसर की छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता, सहायक आयुक्त मीना मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, संस्था प्राचार्य अंजू सिसोदिया आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.