विजय मालवी, बड़ीखट्टाली
शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे खट्टाली से 3 किलोमीटर दूर ग्राम चमार बेगड़ा में किसान छगन पिता अमरसिंह बघेल भिलाला के खेत मे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान के खेतमें करीब 15 क्विंटल गेहूं पड़ा था,इस दौरान अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते गेहूं जल गया और किसान को इससे 30 हजार रुपए की नुकसानी हुई है। पटवारी नितेश अलावा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका पंचनामा बनाया तथा घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड व मोटर चलाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अज्ञात है। पुलिस द्वारा चौकी खट्टाली पर आगजनी कायम कर जांच में ली गई।
नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके