खेड़ापति हनुमान व देवनारायण मंदिर पर यज्ञ कर की कोरोना वायरस के खात्मे की प्रार्थना

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है संक्रमण बढऩे से रोकने के लिए कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है लोग इसका पालन भी कर रहे हैं प्रशासन को सहयोग भी कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस के खात्मे की लोग प्रार्थना कर रहे हैं।
इसी के चलते ग्राम सारंगी में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों ने अति प्राचीन खेड़ापति हनुमान जी मंदिर एवं देवनारायण मंदिर पर मंगलवार को एक दिवसीय एक कुंडी यज्ञ किया गया। इस दौरान कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई। सारंगी के ग्रामीणों ने बताया महिषासुर मर्दिनी माता गोठड़ा खाचरोद के आदेश अनुसार गांव में खेड़ापति हनुमान जी मंदिर एवं देवनारायण मंदिर पर एक कुंडी यज्ञ पंडित मयूर जोशी सारंगी द्वारा करवाया गय। इसमें यजमानो ने आहुति दी यज्ञ में अभिमंत्रित जल का छिड़काव गांव के चारों और वह गलियों में किया गया ताकि ग्रामीण कोरोनावायरस के संक्रमण से बच सके ग्राम में महामारी नहीं फैले यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आरती उतारी गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.