खुशी बाल राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में शिरकत करने के लिए हैदराबाद रवाना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट

राष्ट्रीयबाल फिल्मोत्सव हैदराबाद ( तेलंगाना ) के लिए चयनित एवं प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पांच बाल कहानीकारों में चौथा स्थान बनाने वाले स्थानी कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्रा खुशी नारायण वर्मा को संस्था तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों जागरूक युवा मंच, पत्रकार संघ द्वारा शुभकामनाएं सहित विदाई दी गई। ग्राम की ही नहीं विकासखंड अलीराजपुर जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी साहित्य की कहानी विधा मे बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। फलस्वरुप कुमारी खुशी को राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्रदेश की 5 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली कहानीकारों में जगह मिली और अब वह राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव हैदराबाद ( तेलंगाना ) में  8 से 14 नवंबर तक बाल दिवस 2017 के राष्ट्रीय स्तर की कार्यक्रम में भाग लेगी। उक्त जानकारी देते हुए उनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रभारी प्रमोद शर्मा एवं भूरालाल वाणी ने बताया कि कुमारी खुशी की कहानी के क्षेत्र में सफल प्रारंभिक यात्रा अपनी संस्था कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली से शुरू हुई। फिर संकुल स्तर, विकाखण्ड, जिलास्तर होते हुए राज्यस्तर तक पहुंची।

प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिला स्तरीय भारत उत्सव कार्यक्रम 26 जनवरी 2016 में जीने की एक मात्र बाल कहानीकार के रूप में दाद बटोरी। फिर कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा व जिला पंचायत सीईओ अनुग्रहपी द्वारा भी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेकर सम्मान शील्ड प्राप्त करने के पश्चात प्रदेश स्तर के मिलवाचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुति देने एवं से उनसे सम्मानित होने तक की इस कहानी के क्षेत्र में यात्रा के बाद अब वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के बाल फिल्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंची है। भोपाल से राज्य शिक्षा केंद्र श्रीमति सुनीता चोलकर के साथ 8 नवंबर को हैदराबाद ( तेलंगाना ) के लिए रवाना होगी। वर्तमान में गायत्री शक्तिपीठ जोबट में कक्षा 9 वीं में अंग्रेजी माध्यम पर अध्ययनरत उक्त प्रतिभाशाली छात्रा की इस सफलता पर जिले के शिक्षा जगत के सभी वरिष्ठ अधिकारियों डीपीसी श्री नवीन श्रीवास्तव, एपीसी श्री वाघेला, बीईओ, बीआरसी जोबट, शिक्षक श्री संजय परवाल, श्री मेहताब सिंह चौहान, गायत्री शक्तिपीठ जोबट के श्री शिव नारायण सक्सेना, प्राचार्य श्रीमती रविकांत वर्मा आदि ने शुभकामनाओ सहित विदाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.