खुले में शौच कर रहे दो ग्रामीण को ओडीएफ टीम ने पकड़ा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की यह खास रिपोर्ट

बरझर मार्निग फाॅलोअप पर आए जिले की टीम के साथ ब्लाक स्तरीय अधिकारीयो ने आज बरझर पंचायत के मोरीफलिए में सबेरे मार्निग फाॅलोअप पर पहुचे । टीम ने खुले मे शौच कर रहे दो ग्रामीण को पकडा । शंकर पिता दलसिह व सकरा पिता नाथु पटीलिया समाज के खुले में सोच करते हुए पाए गये । ओडीएफ टीम उन्है पकड कर पुलिस चोकी बरझर लेकर आये व चोकी प्रभारी एस ठोम्बरे के हवाले कर मार्निग फाॅलोअप पर चली गई । दोनो ग्रामीण को चौकी प्रभारी ने उप सरपंच हिमसिह बारिया के एक सप्ताह मे शौचालय। निर्माण पूर्ण बनाने के आश्वासन के बाद छोङ दिया। जिले से आई टीम अजय कोहरे, आजाद नगर बीईओ शेखर कुलकर्णी , रामसिह तोमर, भारत सिह मोर्य, प्रताप सिह चोहान, सकुन्तला चोहान, कोदर सिह चोहान, शैलेन्द्र शर्मा , सचिव , चौकीदार , आगनवाडी कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग के शिक्षकगण ओडीएफ टीम के साथ मार्निग फाॅलोअप कर रही है ।

अधीक्षक के साथ कन्या आश्रम की बालिकाए भी लगी ओडीएफ मे

कन्या आश्रम बरझर की अधीक्षक शकुन्तला चौहान रोज सबेरे कन्या आश्रम की 70 बालिकाओ के साथ सबेरे 5 बजे हर रोज हर फलिये मे निकल पडते है । जिस किसी के यहा शौचालय नही है उस बनाने के लिये प्रेरित कर रहे है तो जिसके यहा बन जाने के बाद भी वो खेत मे जा रहे हे तो उसे सीटी बजाकर भगा रहे है।

जिले मे ओडीएफ मे आजाद नगर सबसे पिछडी

कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की मंशा व जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी के प्रयासों के बावजूद जनपद पंचायत आजाद नगर (भाबरा) मे 34 ग्राम पंचायत मे मात्र एक ग्राम पंचायत छोटा खुटाजा अभी तक ओडीएफ हो पाई है । कुछ ग्राम पंचायते कागजी कारवाई के चलते ओङिएफ नही हो पा रही है। इधर आजाद नगर की सबसे बडी ग्राम पंचायत बरझर तो ओडीएफ मे सबसे पिछडी हुई है । जिले मे सबसे ज्यादा बरझर कस्बे मे दलित बस्तियों होने के बाद भी अधिकांश दलित परिवार नदी, नालो व खैत मे का सहारा ले रहे है, जिनके पास आज तक शौचालय नही है । जिसे लेकर ग्राम पंचायत भी अनदेखी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.