खुले में शौचमुक्त होने पर निकली गौरव यात्रा में शरीक हुए प्रशासनिक अधिकारी व राजनीतिक पार्टियों के नेता

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
प्रशासन द्वारा जिलेभर खुले में शौचमुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलीराजपुर विकासखंड की सबसे पहली ग्राम पंचायत ओडीएफ हुई। ग्राम के स्वच्छता वीरों द्वारा एक विशाल गौरव जुलूस निकाला गया। आयोजन में विधायक नागरसिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत साकेत मालवीय, एसडीएम केसी ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत वीरेन्द्र श्रीवास्तव, स्वच्छता मिशन कोर ग्रुप के अजय कोहरे, रमाकांत पाटीदार सहित जिले के जनप्रतिनिधि, आश्रम, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी, राजस्व विभाग, विभिन्न संस्थाए, संगठन, समाज प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों का जमावड़ा था। स्थानीय नानपुर ग्राम पंचायत द्वारा व्यवस्था स्वरूप थाना ग्राउंड से पूरे ग्राम में गौरव यात्रा ढोल-बाजे व डीजे के साथ विभिन्न चौराहों पर अभिनन्दन कार्यक्रम की व्यवस्था की थी। इसको लेकर आसपास की 30 पंचायत में अपार उत्साह है। ग्रामीण क्षेत्र से ढोलबाजे के साथ समूह में पारम्परिक परिधान में ग्रामीण इस उत्सव में सहभागी बनने के लिए पहुचे थे। गौरव यात्रा दोपहर 12 बजे साईंधाम नानपुर के सेवा सदन हॉल में सभा के के रूप में तब्दील होगी। सभा मे क्षेत्रीय 30 पंचायतों के चिन्हित स्वच्छता वीरों का सम्मान समारोह के साथ खुले में शौच मुक्त अभियान पर संगोष्ठी होगी। आयोजन को लेकर हाट बाजार में जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत एवं साईं सेवा समिति और शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारी की है। गौरतलब है कि नानपुर में ओडीएफ रैली में विधायक नागरसिंह चौहान शिरकत करने पहुंच लेकिन अलीराजपुर में स्कूल गेट गिर जाने हुई दो बालकों की मौत का समाचार सुनते ही वापस अलीराजपुर जायजा लेने पहुंच गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.