खाद की समस्या को लेकर विधायक पहुंचे अजजा संस्था शाखा झकनावदा, लगाई अधिकारियों की लताड़

0

जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा

 झकनावदा व आसपास के क्षेत्र के किसानों द्वारा खाद संबंधित समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेडा को मोबाइल पर अवगत करवाया कि हमें कृषि हेतु खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है इस विधायक वालसिंह मेड़ा खबर सुनते ही तत्काल झकनावदा स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा झकनावदा पर पहुंचे जहां किसानों ने आक्रोशित होते हुए अपनी समस्याएं विधायक के पास रखी जिसके बाद विधायक ने संस्था पर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए आरोप लगाया प्रदेश सरकार किसानों को खाद देने का बड़े-बड़े दावे कर रही है परंतु किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस किसान के पास 15 बीघा जमीन है उस किसान को मात्र 2 बोरी दिया जा रहा है इससे किसानों की पूर्ति कैसे होगी किसानों को और हमारे आदिवासी भाइयों को अधिक दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं आखिर कहां गया इसके बाद विधायक ने जिला अधिकारी को फोन कर किसानों की और खाद की समस्या से अवगत कराते हुए मोबाइल पर चेतावनी दी है दो रोज में अगर खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे विधायक मेडा आरोप लगाए हैं पेटलावद तहसील में 1000 टन यूरिया की आवश्यकता है परंतु यहां पूर्ति नहीं हो पा रही है कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री केवल झूठे आश्वासन देकर जनता को मूर्ख बना रहे हैं झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर खाद उपलब्ध नहीं होने पर विधायक मेडा नाराजगी जाहिर की इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़ जिला पंचायत सदस्य शारदा डामोर युवा नेता आशीष मुथा युवा नेता परीक्षित सिंह मंडल अध्यक्ष फकीर चंद माली वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राव राधेलाल वसुनिया सरपंच सहित बड़ी संख्या में किसान और कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.