खाद और बिजली की समस्या को लेकर जयस ने सौंपी ग्रामीण, निराकरण की मांग की

0

आलीराजपुर। जिले में दो केशियर काउंटर ( यूरिया – खाद्य ) होने के बाद भी ज़िले में पिछले कई दिनों से किसान ज़िला मुख्यालय पर खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। इसके चलते जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन आलीराजपुर के नेतृत्व में ज़िला अध्यक्ष अरविंद कनेश और प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे कलेक्टर कार्यालय जिसमें उन्होंने जिले के ग्रामीण किसानों की  खाद एवं विद्युत सप्लाई की समस्याओं को लेकर त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर के समक्ष उक्त मांगें रखी गई।

जिले में वर्तमान में रबी कि फसलों का सीजन चल रहा हैं,ग्रामीण किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं।खाद प्राप्त करने के लिए किसान सुबह से भूखे प्यासे लाईन में लग कर अपनी बारी का इंतजार शाम तक कर रहें हैं उसके बाद भी उन्हें खाद प्राप्त नहीं हो रहा हैं।

1)  ज़िला मुख्यालय पर एक ही केशियर काउंटर होने से खाद प्राप्त करने के लिए सोसाइटी में भारी भीड़ उमड़ रही हैं,खाद वितरण में अव्यवस्था फेल रही हैं। जिसके चलते महोदया से निवेदन हैं कि ज़िले के हाट बाज़ारों या ब्लॉक,कस्बे स्तर पर खाद वितरण हेतु केशियर काउंटर खोल कर ग्रामीण किसानों की समस्याओं समाधान किया जावे।

2) ज़िले मे शीतऋतु के चलते खेतों में किसानों के द्वारा फसलों में पानी से सिंचाई का कार्य किया जाता हैं।किसानों को रात की 11बजे से रात में 4 बजे के बीच बिजली दी जाती है, जिससे किसान ठंड के समय में रात में सिंचाई नहीं कर पा रहें हैं। विद्युत वितरण के समय को बदल कर सुबह 7 बजे से  सुबह 11 बजे तक किया जाएं।  आदि लोग उपस्थित रहे प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत व विक्रम सिंह बामनिया चांदपुर बोकाडिया , प्रकाश बघेल, अंकित किराड , मुकेश सोलंकी , भारत चौहान , भारत रावत , राकेश भयड़िया , रमेश डावर , राकेश चौहान , अजयसिंह चौहान , राजू मंडलोई , अंकित चौहान , वीरेंद्र जमरा , दशरथ वास्कले , भुरला वास्कले , गणपत वास्कले , राजू कनेश , केरला डावर , सिलदार कनेश ,  धुंधरा भिंडे , प्रताप कनेश , सूरसिंह चौहान , रामू हटीला , बालू रावत , जेलू जमरा , कपिल जमरा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.