खाद्य व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, खाद्य पदार्थो की जांच कर एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स को नष्ट करवाया

0

कमलेश जयंत, उदयगढ़-

मंगलवार को खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने टीम के साथ उदयगढ़ की होटल, कोल्ड ड्रिंक्स और किराना दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर पाए गए एक्सपायरी माल को अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी के साथ नष्ट करवाया।
जिला खाद्य अधिकारी डीएस जादौन एवं तहसीलदार वंदना किराडे टीम ने जब अचानक दुकानों का निरीक्षण शुरू किया तब ऐसे दुकानदारों में हड़कंप मच गया जो चोरी छुपे तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, जर्दा पाउच और गुटके का विक्रय कर रहे थे। संयुक्त टीम ने उदयगढ़ कस्बे की दर्जनभर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन स्थानों पर एक्सपायरी डेट वाली कोल्ड ड्रिंक पाए जाने पर अधिकारियों ने फटकार लगाई और कड़ी चेतावनी देते हुए कोल्ड ड्रिंक को नाली में खाली करवाया। संचालित होटलों पर जाकर अधिकारियों ने स्वच्छता, सामाजिक दूरी सहित पदार्थों की गुणवत्ता को जांचा। संचालकों को खाद्य पदार्थ ढाक कर रखने, गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए अधिकारियों ने किराना दुकानों पर जाकर दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने और खुला एवं खराब पदार्थ विक्रय नहीं करने की समझाइश दी। कोल्ड ड्रिंक्स एवं आइसक्रीम पार्लर संचालक को सख्त हिदायत दी कि वह कोई भी अमानक और खराब एक्सपायरी वस्तु नहीं बेचे अन्यथा अगली बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण में विभागीय कर्मचारी संग पुलिस विभाग के श्याम चौरसिया साथ रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.