खाद्य औषधी-पुलिस विभाग टीम की संयुक्त कार्रवाई, एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक्स-खाद्य सामग्री को जब्त कर किया नष्ट

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आगामी त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता के निर्देशन में शशांक दुबे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खाद्य औषधी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अलीराजपुर के आम्बुआ में दल बनाकर एक साथ किराना दुकानों व मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में एक्सपायरी डेट के 310 लीटर कोल्ड डिं्रक्स, 270 पैकेट बिस्किट, 60 किलो नमकीन, 30 किलो मीठा, 6 किलो मिल्क पाउडर, 3 किलो मसाले, 3 किलो मैदा, 3 किलो रवा को जब्त किया तथा जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर इको फ्रैंडली तरीके से नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त मिठाई दुकानों व शराब की दुकान से कुल 5 सैंपल लिए गए। इस बारे में खाद्य अधिकारियों का कहना है कि एक्सपायरी व अशुद्ध खाद्य सामग्री के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.