मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ
क्षेत्र में इन दिनों श्री खाटू श्याम बाबा के नाम की धूम मची हुई है विभिन्न स्थानों पर विगत दिनों विशाल स्तर पर भजन संध्या का आयोजन हुए हैं आम्बुआ कस्बे में दितीय वर्ष में 20 दिसंबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन पंचायत प्रांगण क्षेत्र में श्याम प्रेमियों द्वारा रखा जा रहा है। खाटू श्याम भजन संध्या आयोजन कर्ताओं ने बताया कि “हारे के सहारे श्री खाटू श्याम प्यारे” की अवधारणा को लेकर विभिन्न स्थानों पर आयोजन हो रहे हैं ।आम्बुआ में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक भव्य आयोजन अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, तथा इत्र केसर के साथ पुष्प वर्षा के साथ ही श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार पंचायत प्रांगण में 20 दिसंबर को सजेगा, जिसमें श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति खाटू श्याम भक्त नि:स्वार्थ श्याम प्रेमी बंटी सोनी मक्सी तथातनुश्री शर्मा जयपुर (राजस्थान) सुमधुर भजनों के साथ खाटू श्याम के जीवन संबंधी जानकारी भी उपस्थित भक्तों दी जाएगी। विशाल स्तर पर हो रहा यह आयोजन खाटू श्याम भक्तों की अटूट श्रद्धा का परिचायक है ।आयोजन को सफल बनाने के लिए आम्बुआ, बोरझाड़, जोबट, नानपुर, खट्टाली, आजाद नगर, कट्ठीवाड़ा, अलीराजपुर, उमराली, बोरी, तथा समीप प्रांत गुजरात से सैकड़ों श्री खाटू श्याम भक्त उपस्थित हो रहे हैं आंबुआ खाटू श्याम भक्त मंडल ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को उपस्थित होने की अपील की है।
)