खलिहान में रखी फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग; किसान को हुई हजारों की हानि

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 आम्बुआ कस्बे से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र हडवाड़ा के पटेल फलिया में एक कृषक की खलिहान में रखी सोयाबीन तथा उड़द की फसल अज्ञात कारणों से लगी आग में राख हो गई। कृषक को इस आगजनी में हजारों की हानि होने की संभावना है। ग्राम अडवाड़ा पटेल फलिया निवासी कालू पिता केरिया पचाया भील ने बताया कि उसने सोयाबीन तथा उड़द फसल की लगभग 12 बैलगाड़ी जो कि खलियान में रखी हुई थी थेशर नहीं मिल पाने के कारण उसके दाने नहीं निकाल पाया था। 11 फरवरी 19 की शाम 4 बजे अचानक इस सूखी फसल में आग लग गई पता चलते ही कृषक ने शोर मचाया तो फलिये वाले एकत्र हो गए तथा फसल को बुझाने का प्रयास करने लगे फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जब तक फायर ब्रिगेड आई फसल जलकर स्वाहा हो गई आगजनी की सूचना पुलिस थाने पर दी गई जहां पर आगजनी क्रमांक 03/19 पर प्रकरण कायम किया गया कृषक के बताए अनुसार लगभग ₹ 50 से 60 हजार की हानि का अनुमान व्यक्त किया गया है। घटना का कारण अज्ञात होने से जांच में लिया जाकर थाना आम्बुआ द्वारा जांच की जा रही है।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.