भगोरिया पर्व के उल्लास में डूबे ग्रामीण, परंपरागत वेशभूषा में नजर आए युवक युवतियां, 107 ढोल मांदल के साथ निकाली गेर 

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

आदिवासी लोक संस्कृति का परंपरागत पर्व भगोरिया मेला पूरे आदिवासी अंचल में 1 मार्च से शुरू हुए भगोरिया पर्व का 7 मार्च को समापन हुआ l जिसमें रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में उत्साह उल्लास के साथ जोर शोर से मनाया गया।जहां सुबह से ही ग्रामीण अंचलों से युवक युवतियां सज धज कर अपने परंपरागत वेशभूषा के साथ आधुनिक परिधान में नजर आया।

दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढ़ा। अधिकतर युवक-युवती एक जैसे परिधान मैं थे। आदिवासी अंचल में भगोरिया पर्व यानी भगोरिया मेला 1 मार्च से ग्रामीण अंचलों में मेरे उत्साह उल्लास के साथ मनाया जा रहा था जिसका आज 7 मार्च को आखिरी भगोरिया मेला खरडू बड़ी में भी काफी उत्साह और उल्लास के साथ देखने को मिला गांव का भगोरिया मेला मेन बाजार से थोड़ी दूर उमरिया फाटक के पास लगा । आदिवासी अंचल का परंपरागत पर्व भगोरिया मेला का आखरी दिन होने के कारण काफी संख्या में आस-पास के अंचल से आए युवक-युवतियों के साथ साथ ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली । जहां पर काफी संख्या में झूले- चकरी वह बच्चों के मनोरंजन के साधन आए। भगोरिया पर्व का आखिरी दिन होने के कारण खाने पीने की चीजे पान, कुल्फी ,आइसक्रीम, सेव, भजिए, मिठाई ,चश्मा, व्यवसाय के साधन नारियल, माजम, कांकडी, खजूर, सौंदर्य प्रसाधन के सामान कपड़े आदि की दुकानें लगी थी। व्यपारियो का भी अच्छा व्यवसाय हुआ।

दोपहर 3 बजे बाद निकाली ही

ग्राम पंचायत के नेतृत्व में 107 मांडल ढोल के साथ समस्त ग्रामीणजनों के साथ महिला एवं युवक युवतियां भी मांडल की ढाप पर नाचते दिखे। गेर भगोरिया स्थल से होते हुए मेन बाजार तक गेर निकाली गई जिसमें पेटलावद विधायक वालसिंग मेड़ा, रामा जनपद अध्यक्ष रमेश मेड़ा, जनपद उपाध्यक्ष रामा उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, सरपंच रमेश भुरजी डामोर,सोबान डामोर, रागू डामोर, प्रेमसिंग डामोर, गबलिया डामोर, धन्ना डामोर, विजेंद्र डामोर,अनिल भूरिया, पूनम पारगी,बहादुर वसुनिया, नादु वसुनिया,रविन्द्र डामोर आदि समस्त ग्रामीणजन द्वारा निकाली गई।

पुलिस बल भी रहा तैनात

आखरी भगोरिया पर्व का मेले को देखते हुए कोई जनहानि ना हो इसके लिए प्रशासन के एसडीओपी बबिता बामनिया, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, जगदीश नायक, श्याम कुमावत ,रामा तहसीलदार ,पारा चौकी के नरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ अपने जवानों को तैनात रखा साथ ही कोतवाल कालूसिंग डामोर,भुसर मखोडिया आदि ने किसी प्रकार की जनहानि ना हो जिसको लेकर मेले स्थल से लेकर आसपास की जगह पेहरा देते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.