नायब तहसीलदार ने औचक निरीक्षण कर ई-केवायसी की जानकारी ली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति होने पर लगाई फटकार 

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं ग्राम पंचायत में सुबह से ईकेवाईसी करवाने के लिए लाइन में लगती है। आज 1 अप्रैल को ग्राम पंचायत में लाडली बहना योजना का ईकेवाईसी का औचक निरीक्षण करने नायब तहसीलदार बबली बर्डे जब ग्राम पंचायत में पहुँची तो यहां पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं ईकेवाईसी के लिए बैठी थी लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित रही जिसको फटकार लगाते हुए ग्राम पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी करने को कहा। साथ ही इसके कियोस्क सेंटर वालों को भी  ग्राम पंचायत में ही लाडली बहन योजना का ईकेवाईसी करने का कहा गया। किओस्क सेंटर वालों को भी सख्त निर्देश दिए की अभी ग्राम पंचायत में जाकर ही ईकेवाईसी करें ना कि अपने सेंटर पर इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को कहां गया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी ग्राम पंचायत में रह कर कार्य करने का आदेश दे। नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण में ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी मोबाइल लाइजर केनसिंह डामोर,कोटवाल कालू सिंह डामोर,,कालू सिंगाड रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.