टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया बलिदान दिवस

0

बुरहान बंगड़वाला, पारा

जनजाति विकास मंच द्वारा पारा बस स्टैंड पर टंट्या मामा  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया जिसमे जनजाति विकास मन्च के जिला टोली सदस्य कापसिंह भूरिया ने बताया कि टंटया मामा जन्म से ही एक क्रांतिकारी के रूप में उभर कर आये और जनजाति समाज के मसीहा के नाम से पूरे देश में जानने लगे व इस देश में समरसता के भाव को लेकर सम्पूर्ण समाज के लिए व इस मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया ।ऐसे महान क्रांतिकारी के विचारों पर चलकर जनजाति समाज की रक्षा व जनजाति समाज के विकास व उन्नति के लिए युवाओ को बढ़ चढ़कर आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता हैं । टंट्या मामा के बलिदान दिवस के इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया, दिवान डामोर ,उमेश चेतन, अर्पित भूरिया ,सुनील बारिया, कमलेश मुजाल्दा, भारत डोडवे, दीपक परमार,दिनेश भूरिया, सुनील भूरिया, लोकेश पडियार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.