हैंड वाशिंग स्टैंड का किया घटिया निर्माण, 1 वर्ष के भीतर ही निकल गई टाइल्स और नलों की टोटियां, कई जगह बड़े बड़े गड्ढे

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा द्वारा अपने भांजा भांजियों को विद्यालय में सभी सुख सुविधाओं के लिए लाखों रुपए खर्च करते है बावजूद इसके ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत द्वारा मनमर्जी कर सरकार के लाखों रुपए पर लीपापोती की जाती है वर्ष 2022 में रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी की स्कूल परिसर में  बालक प्रायमरी, अंग्रेजी माध्यम ओर आंगनवाड़ी केंद्र पर लोक स्वास्थ्य विभाग झाबुआ संस्था द्वारा बच्चों को हाथ धोने के लिए हेंडवॉशिंग बनाया गया था जिसका ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया गया करीब 1 वर्ष से पहले ही हैंड वाशिंग की कही जगह से टाईल्स निकल रही है तो कही जगह पानी की टंकी से आ रही पाइप लाइन के वहां पर भी बड़े बड़े खड्डे हो गए हैं यही नहीं जितने भी हैंडवाशिंग बने हैं इसमें एक भी नल पर टोटी नहीं लगाई है जिससे कि भविष्य में कभी भी बच्चों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस वर्ष जुलाई के फर्स्ट वीक में ही बच्चों की स्कूले शुरू होना है और अभी तक हैंड वाशिंग के रिपेयरिंग का काम रिपेयर नहीं किया गया है जिससे कि बच्चों को काफी समस्या होना है। यह सब के बारे में स्कूल के शिक्षक ने ठेकेदार को इसके बारे में बताएं बावजूद इसके ठेकेदार ने कहा कि हमको जो काम दिया है वह करेंगे इसके बाद विभाग वाले की जवाबदारी है ।

सवाल यह है कि इस परिसर में रामा ब्लॉक से आलाअधिकारी इस स्कूल निरीक्षण करने आते हैं तो क्या उन्हें यह सब चीजें नहीं दिखाई देती है ?अभी तक इस ओर कोई आलाअधिकारी का ध्यान नहीं दिया जा रहा है हैंड वाशिंग में कई जगह खड्डे हो चुके हैं हैंड वाशिंग में लगी टाइल्स भी निकल चुकी है जिससे कि भविष्य में छोटे जहरीले जानवर भी इन जगहों में घुस सकते है जिससे बच्चो को हाथ धोने आने से कभी भी कुछ भी होने का भय है। 

जिस समय इस हैंड वॉशिंग का काम चल रहा था जब हमारे द्वारा उस समय जो काम कर रहे हैं  मिस्त्री  से पूछा तो उन्होंने सही तरीके से जवाब नही दिए ओर जब हमने ठेकेदार के नम्बर मांगे तो उन्होंने बोला कि ऑफिस पर जा कर बात कर लो और  हमको नही पता है कि कौनसी संस्था द्वारा बनाया जा रहा है हमे बनाने का बोला हमने बना दिया जो भी समस्या है उसे हम बाद में रिपेरिंग कर सही कर देंगे। लेकिन आज तक किसी भी तरह का रिपेयर करने कोई ठेकेदार आया नहीं कोई मिस्त्री पहुंचा। सवाल यह है कि इस परिसर में रामा ब्लॉक से भी आल्हा अधिकारी इस परिसर में पहुंचते हैं तो क्या उन्हें इस तरह की घटिया निर्माण की जानकारी नहीं होती है या देख कर भी अनदेखा किया जाता है?

 कैलाश चंद्र पाटीदार ने बताया कि यहाँ स्कूल परिसर में तीन जगह बालक प्रायमरी, अंग्रेजी माध्यम ओर आंगनवाड़ी में  हेंडवॉशिंग का काम किया गया था जो कि सही तरीके से नही किया गया है और हमेनहीं पता कि इसे कौनसी संस्था बना रही है इसमें कही जगह बड़े बड़े गड्ढे रखे जा रहे है और कही जगह हेंडवॉशिंग की टाइल्स भी निकल रही है।जब हमने काम कर रहे मिस्त्री को बोला तो उन्होंने बोला कि बाद में  हम ठीक करके रिपेरिंग कर देंगे। लेकिन आज तक इसे नहीं ठीक किया गया नहीं टाइल्स लगाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.