बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी से 3 किलोमीटर दूर टिचकिया गांव में धुलेटी पर आदिवासी समाज द्वारा वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए सुबह से धुलेटी खेलकर दोपहर बाद गल का आयोजन किया जाता है। जिसे गल बाबजी के नाम से जाना जाता है। जिसे देखने के लिए गांव के आसपास के हजारों ग्रामीण पहुंचते है आदिवासी परंपरा के अनुसार मचान पर लटक कर अपनी मन्नात धारियो द्वारा मन्नत पूरी की जाती है । गल बाबजी को देखने के लिए युवक-युवतियों पारंपरिक वेशभूषा में तो कई आधुनिक वेशभूषा में नजर आए।
