श्री राम कथा के समापन पर उमड़ी भक्तों की भीड़

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

 रामा ब्लॉक के ग्राम रोटला में चल रहे श्री राम कथा का सातवें दिवस में कथा के समापन में भक्तों की भीड़ उमड़ी। धर्म-रक्षक के सयोंजक वालसिंह मसानिया ने बताया कथा में कथा वाचक आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री श्री प्रणवानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि केवट एक मछुआरा था भगवान राम की बहुत बड़ी साधना करता था जिसमे माँ गंगा मया  से एक मछली लेकर खा लेता था उसके बाद भी भक्ति करता था।

भगवान सबका है,  भगवान राम वाह दयालु था कि सीता माता का हरण होने के बाद भी रावण को कहा कि सीता जी को समान के साथ लोटा दो तुम्हे माफ कर दिया जाएगा,  हनुमान जी की बहुत बड़ी शक्ति शाली था वह चाहता तो रावण को मार कर सीता माता को वापस ला सकता था पर राम जी का वचन था कि आपको सीता जी का खोज कर के आना है, वही आज्ञा का पालन करा, मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका परिवार है, परिवार सही मार्ग पर नही है तो वह धन किसी काम का नही है, गुरूदेवजी ने  जयस के लीडर व विधायक मनावर डॉ. हीरालाल अलावा से कहा कि लीडर   जाती  का बनकर नही रहना है हमे सम्पूर्ण सनातन हिन्दू धर्म का बनना है, ना कि जाति तक सीमित रहना है, इसके पश्चात डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि मुझे श्री राम कथा सुनकर बड़ी खुशी हुई ओर मुझे गुरुजी जैसे महान संत अभी तक नही मिला वह इतना बड़ा सन्त होते हुवे भी हमारे आदिवासी बच्चों को इंदौर जैसी सिटी में पड़ा लिखा रहा निःशुल्क ओर हमारे आदिवासीयो के बीच मे आकर धर्म जागरण का काम कर रहे है, में उनका आभारी है पूरा आदिवास समाज।

क्षेत्रीय विधायक वालसिंह मेडा ने कहा कि भगवान की राम की तरह है हमारे से बहुत प्रेम करता है, हमारे घरों में जैसे भी भोजन मिले वाह करता है खेत मे जाकर खेती देखता है ऐसा गुरु नही देखा है। लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने  बताया कि हम सब के लाडले गुरुजी है, जिनके पास पूरे भारत देश मे कार्यक्रम होते हुवे भी हमारे जनजाति  सबरी माँ का जो प्रेम है राम की तरह हमारे बीच मे आ जाते है झाबुआ महाराज कमलेंद्रसिंह ठी. झाबुआ, पूर्व राज्य मंत्री निर्मला भिरिया भील सेवा संग के संभागीय अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा जिला महामंत्री, कृष्णपालसिंह गंगा खेड़ी, भाजपा ST मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, पेटलावद जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी , रामा जनपद अध्यक्ष पति रमेश मेडा जनपत प्रतिनिधि दिलीप बामनिया रोटला सरपंच मधन भूरा आदि अतिथि उपस्थित हुवे,  समापन में गुरूदेवजी का सम्मान केसर भूरिया ने करा पंडित सुनील तिवारी का स्वागत करना भूरिया ने करा, संगीतकलाकार का स्वागत बपुसिंग चमक ने करा पंडित अजय का स्वागत विमला खपेड ने करा, पंडित श्रवण का स्वागत मांगीलाल ने करा, पंडित विकास का स्वागत राहुल बारिया ने करा कर्यक्रम का आभार  शिवम बारिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.