शासन की लाखों की राशि पर की जा रही लिपापोती, नाम मात्र किया जा रहा काम, आला अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
वैसे तो सरकार द्वारा शासकीय कामों में लाखों रुपये की राशि शासकीय भवनों को ठीक करने ओर शासकीय भवनों में टूटी फूटी चीजो को रिपेयरिंग करने के लिए सरकार द्वारा शासन -प्रशासन को लाखों रुपये दिए जाते है लेकिन ठेकेदार की मनमानी से वहाँ राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है।ऐसा ही एक वाक्या रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के बालक सीनियर छात्रावास में देखने को मिला जहाँ पर छात्रावास के रिपेरिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है।

दरअसल खरडू बड़ी के बालक छात्रावास को रिपेयर करने के लिए शासन द्वारा करीब 6.18 लाख की राशि स्वीकृत की गई जिसमें छात्रावास की टूटी फूटी खिडकी ,दरवाजे ओर पुती कर कलर करने का टेंडर भोपाल की कंपनी को दिया गया था।जिसके बाद इसका काम झाबुआ के ठेकेदार ने इसको लिया जिसमे ठेकेदार द्वारा जिस चीज को रिपेयर करना है उसे सिर्फ नाम मात्र किया जा रहा है।जहाँ खिड़की के चौखटे जोकि पूरी तरह सड़ गए है उससे रिपेर किये बिना ही उसके ऊपर खिड़की लगा रहे है इसी तरह दरवाजे के भी चौखटे जो सड़ गए है जिन्हें बिना चौखट ठीक किये डाले जा रहे है। जिसका बालको को भविष्य में कभी भी दरवाजे, खिड़की निकलने का डर रहेगा।इसके अलावा छात्रावास में कई जगह दीवारों ओर खिड़की, दरवाजे के पास दरारे है जो कभी भी भविष्य में टूट सकती है।जिसको ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
