चार दिन से बंद पड़ा हैंडपंप, शिकायत करने के बाद भी नहीं ली जा रही सुध

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

गर्मी के सीजन से पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का जलस्तर कम होने से लोगो को पानी की समस्या उठानी पड़ रही है। नलजल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरडू बड़ी द्वारा  ग्रामीणों को पानी दिया जाता था लेकिन कुछ दिनों से आये दिन बोरिंग ओर कुँए में पानी की मोटर जल जाने के कारण गांव में पानी नहीं दिया जा रहा है।ऐसे में गांव में हैंडपंप ही गांव वालों के लिए पानी का सहारा है गांव में कुल 4 हैंडपंप है जिससे में से दो हैंडपंप बंद पड़े है और दो में से एक हैंडपंप जो कि  करीब 3 से 4 दिनों से खरडू बड़ी के उमरिया फाटक पर बना एक ही हैंडपंप है जो कि 15 से 20 घरों को पानी देता है वह बंद पड़ा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने झाबुआ ऑफिस पर भी की लेकिन आज तक इस हैंडपंप को ठीक करने के लिए किसी मेकेनिक को नहीं भेजा गया ओर नहीं किसी अधिकारी ने इसकी सुध ली। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण ग्रामीण महिलाओं को गांव से दूर बाजार में जाकर घंटो बैठने के बाद पानी लाना पड़ता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा एक माह पहले रोजाना गांव में पानी सप्लाई किया जाता था लेकिन किसी कारण आये दिन यहाँ की बोरिंग ओर कुँए की मोटर जल जाने के कारण पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है ऐसे में गांव के उमरिया फाटक पर एक हैंडपंप है लेकिन वह भी तीन से चार दिनों से बंद पड़ा है जिसकी भी शिकायत हमने झाबुआ ऑफिस पर की लेकिन अभी तक इसे देखने ना तो कोई मेकेनिक आया नही कोई अधिकारी। यहाँ पर सिर्फ यही एक हैंडपंप है जो कि इस हैंडपंप से 15 से 20 घरों वालो को पानी मिलता है लेकिन यह बंद होने के कारण हमें बाजार में हैंडपंप से पानी लेने जाना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.