तेज हवा के साथ हुई बारिश से फसलों को नुकसान हुआ, किसान फिर चिंता में डूबे

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

बारिश नहीं होने से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए चिंतित रहते थे किसानों के चेहरे पर अपनी फसल को लेकर चिंता रहती थी फसलों को बचाने के लिए किसान नदी कुआं में मोटर लगाकर खेती में सिंचाई के लिए मोटर चालू करते थे तो विधुत मंडल द्वारा भी लाइट का वोल्टेज बहुत कम दिया जाता था। जिससे खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही थी। 

किसान इंद्र देवता से प्रार्थना कर बारिश होने की कामना करते रहते थे जिसको इंद्र देवता ने बुधवार को किसानो की प्रार्थना सुन ली बारिश अच्छी हुई लेकिन बारिश के साथ तेज हवा चली जिससे किसानो की फसलों को कपास ,मक्का ,साल ,सोयाबीन जैसी फसल को नुकसान हुआ है। क्योंकि तेज हवा से फसल सो गई है जिससे पुनः किसान चिंतित हो गए हैं। रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के किसानों का कहना है कि पहले हम हमारे फसलों को बचाने के लिए बारिश नहीं होने के कारण चिंतित रहते थे लेकिन इंद्र देवता ने बुधवार को जो बारिश की वह बहुत अच्छी थी लेकिन बारिश के साथ तेज हवा चली जिससे कई किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है क्योंकि जब फसल जैसे कपास, मक्का,साल ,सोयाबीन की फसल सो गई है वह पुनः उठ नहीं सकती जिससे हम किसान वापस चिंतित हो गए हैं।

रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर का कहना है कि आज हमारे द्वारा कल हुई तेज हवा के साथ बारिश का गांव में सर्वे किया गया तो देखा गया कि कई किसानों की फसले तेज हवा के कारण नष्ट हो चुकी है। जिसको सरकार द्वारा इन किसानों का सर्वे करवाकर इन किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.