शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान; 72 प्रतिशत मतदान हुआ 

0

बुरहान बंगड़वाला/खरडू बड़ी

पेटलावद विधानसभा के गांव खरडू बड़ी के चारों बूथो पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। पेटलावद विधानसभा के गांव खरडू बड़ी की हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए जिसमे मतदान केंद्र क्रमांक 254 में कुल मतदाता 833 थे जिसमें से 658 के करीब मतदान हुआ।जिसका प्रतिशत 78% रहा। मतदान केंद्र क्रमांक 256 में कुल 578 मतदाता थे जिसमें से 432 के करीब मतदान हुआ जिसका प्रतिशत 74% रहा। जिसके बाद तालावपाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 257 में कुल मतदाता 839 थे जिसमें से 556 के करीब मतदान हुआ।जिसका प्रतिशत 66% रहा। मतदान केंद्र क्रमांक 255 ताराघाटी पर कुल मतदाता 614 थे जिसमें से 430 के करीब मतदान हुआ जिसका प्रतिशत 70%रहा। चारो बूथो का कुल मतदाता 2864 थे जिसमें से 2076 मतदान हुआ जिसका 72 प्रतिशत मतदान शांतिपुर्ण हुआ। पूरे मतदान केंद्रों में से 256 मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया क्योंकि इस मतदान केंद्र पर मतदान करवाने के लिए महिला कर्मचारी आये थे जिसके लिए इस मतदान केंद्र को पिंक बूथ बनाया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला काफी संख्या में लोग अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे 70 प्लस एवं 80 प्लस के बुजुर्ग महिलाए के साथ बुजुर्ग व्यक्ति भी अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे ।

किसी ने व्हीलचेयर से मतदान केंद्र तक पहुंच अपना मत डाला। पूरे मतदान के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। जिसके साथ समस्त बूथ पर बूथ के बीएलओ भी मौजूद रहे।

*युवाओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह*

 वैसे तो हर चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिलता है लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर जो नो युग मतदाता थे उनमें पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साह देखने को मिला युवा सुबह से ही अपना मत देने के लिए लाइन में लगे और अपना मतदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.