29 जनवरी को होगा दिव्य चैतन्य रथ यात्रा का आगमन 

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का 100 वां जन्म दिवस माताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा में 19 से 22 मार्च तक मनाया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में चैतन्य रथयात्रा में परम पूज्य श्री माताजी सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर मध्य प्रदेश में पधार गये हैं,जो कि छिंदवाड़ा पहुंचकर अंतिम पढ़ाव होगा । चैतन्य रथ में श्रीमाताजी की दिव्य प्रतिमा को विराजित किया गया है। दिनांक 29-1-23 को हमारे नगर झाबुआ में इस दिव्य चैतन्य रथ यात्रा का मंगल आगमन हो रहा है। 

परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन चैतन्य रथ देश के अलग-अलग राज्यों में 21 मार्च,2022 को माताजी की जन्म स्थली छिंदवाड़ा से जनजागृति का अलख जगाने भ्रमण पर निकले थे।  ये तीनों रथ  21 मार्च,2023 को पुन:  छिंदवाड़ा पहुचेंगे। जन्म शताब्दी वर्ष में पूजा महोत्सव के साथ यह रथ यात्रा समाप्ति हो जाएगी।  

इस रथ यात्रा के मार्ग पर 29 जनवरी को शाम 4.30 बजे  सहज़ योग परिवार झाबुआ द्वारा निवेदन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे समस्त जिले के सहजयोगी एकत्रित होंगे। रथ यात्रा के मार्ग पर आने वाले सभी देवालयों मे पुष्प माला अर्पित कर सभी के आध्यात्मिक उत्थान की प्रार्थना की जाएगी व अगले दिवस 29 जनवरी को आने वाली यात्रा के स्वागत हेतु निवेदन किए जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.