करीब 500 मकानों को मलेरिया ऑफ 200 की औषधि वितरित की गई

0

सिराज भाई बंगड़वाला

आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम चरण की शुरुआत जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में हो चुकी है जिसमें लगभग  500 करीब सभी घरों में मलेरिया ऑफ 200 की औषधि वितरित की गई है ।यह  मलेरिया रोग नियंत्रण मलेरिया से बचाव के लिए किया जा रहा है रामा ब्लॉक में कुल 14 ग्राम मलेरिया प्रभावित क्षेत्र है वह पर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है ।मलेरिया से बचाव के लिए इसमें 1-5 वर्ष  के लिए 2 गोली,6-18 वर्ष के लिए 4 गोली,18 वर्ष से ऊपर 6 गोली प्रति शुक्रवार को खानी है l यानी तीन सप्ताह तक इस औषधि को खाना है। मलेरिया ऑफ 200 औषधि पूरी तरीके से सुरक्षित है।केवल   गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी इसका सेवन कर सकते हैं। डॉ. पार्वती रावत ने सभी रामा ब्लॉक  ग्रामवासियो के लोगों से निवेदन किया है  कि इस कार्यक्रम को सफल बना कर अपना गांव  मलेरिया मुक्त ग्राम बनाएं इसकी जानकारी डॉ पार्वती रावत ने दी। औषधि वितरण में किशोरी बाला टाकं एवं रूप सिंह डामोर का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.