बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया रामा ब्लाक के ग्राम खरडू बड़ी मैं महाशिवरात्रि पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया दोपहर 2:30 बजे पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सर पर कलश रखकर शिव मंदिर से डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कि मेन बाजार में होते हुए मां चामुंडा माता मंदिर से दशा माता मंदिर पहुंचकर कलश में जल भरकर पुनः मेन बाजार होते हुए मां चामुंडा माता मंदिर से पुनः शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव जी के ऊपर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई।

जिसके बाद गुजरात के देहदा गांव के गंगाराम जी महाराज और सेमलिया धाम के कानू जी महाराज पधारे जिसके बाद दोनों महाराजो ने सत्संग किया।जिसके बाद भगतो ने भजन कीर्तन किया। जिसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें भूरा भाई डामोर,मोहब्बत डामोर, शोमला डामोर, कलम भूरिया, मेसर भूरिया, मैकु वसुनिया, सरपंच रमेश भुरजी डामोर जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, तोलिया, पिंटू डावर, कापसिंग भूरिया, राजेन्द्र भूरिया, उमेश भूरिया, सोबान डामोर ,मानसिंग डामोर, मुकेश डावर ,दिवान डामोर, पिंटू मेड़ा,मोहन, सुनील, माडिया एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जिसके बाद शिवगंगा के कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने सत्संग में पधारे समस्त ग्रामीणजनों एवं भगतो का आभार व्यक्त किया।
