होम्योपैथ रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ की दवाई बच्चों को खिलाई जाएगी

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत संचनालय आयुष के  आदेशानुसार एवं कलेक्टर के निर्देशन व जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में की गई आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त रुप से मलेरिया से बचाव के लिए ग्राम खरडू में मलेरिया ऑफ -200 होम्योपैथ औषधि का वितरण सुपरवाइजर संगीता भाबोर की उपस्थिति में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशोरी बाला, कलावती पांचाल, सुनीता, अनीता भूरिया, मोहिनी भूरिया को मलेरिया ऑफ 200  वितरित कि गई। औषधि का वितरण दो चरणों में होगा पहला चरण जुलाई माह में 14/07/23, 21/07/23,  व 28/07/23और दूसरा चरण अगस्त माह   में 11/08/23,18/08/23 व 25/08/23 को किया जाएगा प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार को प्रति सदस्य को होम्योपैथ रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ की 6-6 गोलियां खिलाई जाएगी।जिसमे 1 से 6 वर्ष के बच्चों को 2 गोली एवं 6 वर्ष के ऊपर के लड़कों को 4 गोलियां खिलाई जाएगी और यह दवाई एक सप्ताह में एक बार ऐसे ही कुल तीन सप्ताह तक खिलाई जाएगी।बताया गया कि यह औषधि पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसकी जानकारी डॉ. पार्वती रावत ने दी । ग्राम खरडू के लोगों से अपील की है कि वह इस औषधि का उपयोग करें और ग्राम खरडू को मलेरिया मुक्त गांव बनाएं। इस उपलक्ष्य में डॉ.नवल सिंह बामनिया एवं रूप सिंह डामोर उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.