बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
वैसे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ो रूपये जल जीवन मिशन के लिए खर्च किये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके।लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि कही जगह अभी इस जल जीवन मिशन का काम चल रहा है तो कही जगह तो नल कनेक्शन कर दिए लेकिन पानी नहीं दिया जा रहा है।इसी के अंतर्गत रामा विकासखंड के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में भी देखने को मिल रहा है जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन तो हो गए और पानी भी दिया जा रहा था लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर कम हो जाने के कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है यहाँ पर सरकारी नलकूप (बोरिंग) है लेकिन कभी बोरिंग की मोटर जल जाती है तो कभी कोई तकनीकी खराबी आ जाती है जिससे कि गांव में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है।ग्राम पंचायत भी हर मुमकिन कोशिश कर रही है वह भी अपनी ओर से रोजाना मोटर को निकाल कर नई मोटरे डालते है लेकिन वह भी पानी की टंकी भराने से पहले जल जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर कम होने के कारण लोगो को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
घंटो इंतजार करने के बाद हेंडपम्प से भरना पड़ता है पानी
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा सुबह से ही पानी भरने के लिए अपने आस पास के हैंडपंप पर जमा हो जाती है ताकि वह जल्दी जल्दी पानी भर कर घर का काम काज कर सके लेकिन खरडू बड़ी गांव में सिर्फ दो से तीन हैंडपंप होने के कारण महिलाओं को सुबह से पानी भरने के लिए नम्बर लगाना पड़ता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर कम हो जाने के कारण हेंडपम्प भी दम तोड़ देते है जिसके कारण महिलाओं को घंटो पानी का इंतजार करना पड़ता है।
टैंकरों की होनी चाहिए सुविधा
ग्रामीणों का कहना है कि जल स्तर कम होने के कारण ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या हो रही है क्योंकि अभी गर्मी भी चालू हो चुकी है ओर नदियों में भी पानी नहीं है साथ ही इनके जो गांव में हेंडपम्प है वह भी दम तोड़ देते है तो ग्राम पंचायत को ग्रामीणो की समस्या को दूर करने के लिए गांव के फलियों में पानी के टैंकरों की सुविधा करनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके।यदि ग्राम पंचायत द्वारा टैंकरों से पानी वितरण करना चाहिए ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके।
ग्राम पंचायत भी हर मुमकिन कोशिश कर रही है
पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत भी हर मुमकिन कोशिश कर रहा है ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके। हमारे द्वारा भी नलकूप में दो से तीन बार नवीन मोटर लाकर डाली है ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके लेकिन आये दिन कुछ न कुछ खराबी होने के कारण मोटरे जल जाती है फिर भी हम सतत प्रयास कर रहे है ताकि ग्रामीणों को पानी समय पर मिल सके।और अभी जल स्तर भी कम है जिसकी वजह से पानी की समस्या आ रही है।