मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत छात्र को मिली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी

May

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत रामा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरडू बड़ी में कक्षा 12 वी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव खरडू बड़ी के किसान का पुत्र जयेश पिता कमलेश डामोर को शासन की मेधावी योजना के अंतर्गत 75%अंक प्राप्त करने पर सरकार द्वारा जयेश को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उपलब्ध करवाई गई। जिसका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य शंकरदयाल सिरोठिया एवं समस्त स्टॉफगण द्वारा बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी गई। जयेश ने कक्षा 12वी में 75%अंक प्राप्त कर अपना एवं अपनी स्कूल के साथ साथ माता पिता और गांव का भी नाम प्रदेश में रोशन किया।