स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

9 साल पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया। परिणामस्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव परिवर्तन बन गया और हर किसी की जुबान पर स्वच्छ भारत मिशन एक घरेलू नाम की तरह बन गया।

मन की बात के 105वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को ‘स्वच्छांजलि’ होगी। स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा, “1 अक्टूबर यानी रविवार को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। आप भी समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करें। जिसके अंतर्गत रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर,शंकर राठौड़,अमरु डामोर, गुलाबसिंह भूरिया,कोमल चौहान, कोटवाल कालूसिंग डामोर, कालूसिंग, सफाईकर्मी कैलाश बसौड़,राहुल, उषा ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशोरी बाला टांक, कलावती पंचाल एवं ग्रामीणों ने मिलकर इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया और ग्राम पंचायत के आस पास कूड़े कचरे को साफ सफाई कर ग्रामीणो को अपने आस पड़ोस में साफ सफ़ाई रखने की अपील ग्राम पंचायत द्वारा की गई। इसी के साथ ग्राम पंचायत द्वारा सफाईकर्मी को स्वच्छता ही सेवा की टीशर्ट दी गई।

80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का किया सम्मान

रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में 80 वर्ष के ऊपर वाले मतदाताओं का श्रीफल, पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।जिसमें बीएलओ तिवारी, शंकर राठौड़ ,ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, गुलाबसिंग भूरिया, कोमल चौहान आदि ने 80 से ऊपर करीब 7 मतदाताओं का सम्मान किया जिसमें दीपाली बाई राठौड़, पुनकी, शांति बाई, धुमसिंह ,नाथा रामा,तुलसीबाई, सुनिबाई का सम्मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.