बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
बुधवार रात्रि में करीब 7:30 बजे खरडू बड़ी में एक अज्ञात टेंपो वाला गांव के हार्दिक नायक नामक व्यक्ति को टक्कर मार भाग रहा था। तभी हार्दिक और उसके साथी उसे पकड़ने के लिए पीछे भागे तो गांव से थोड़ी दूर दशा माता मंदिर के आगे उस टेंपो वालों को रोक कर मारपीट की।

जिसके बाद पास ही के घर के धन्ना पिता भूरा परमार और शंकर पिता धन्ना परमार ने विवाद कर रहे हैं लोगों को कहा कि यहां मारपीट मत कीजिए, आगे जाकर झगड़ा करो। इसके बाद मारपीट कर रहे व्यक्ति हार्दिक नायक एवं उसके साथियों में बीच-बचाव करने आये लोगों को गालियां देते हुए धन्ना परमार को उनके पास में चाबी का झुमके से दाएं हाथ पर मारा जिसके बाद उसका लड़का शंकर परमार उसे बचाने आया तो गला दबाकर मारने की कोशिश की गई ।
