सहायक आयुक्त ने किया निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश, टीचरों को लगाई फटकार

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा स्कूल एवं छात्रावास का औपचारिक निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें एग्जाम की तैयारी करने का तरीका बताते हुए स्कूल में लेट पहुंचने वाले शिक्षकों को फ़टकार लगाते हुए उन्हें स्कूल के टाइम पर आने का निर्देश दिया गया।

स्कूल परिसर एवं क्लासों के बाहर गंदगी को देखते हुए टीचरों फटकार लगाते हुए परिसर को साफ सफाई रखने का आदेश दिया एवं सहायक आयुक्त मैडम द्वारा टीचरों के अटेंडेंस रजिस्टर देखा उसमें टीचर के अनुपस्थित देखी तो टीचरों को स्कूल टाइम टू टाइम आने का आदेश दिया और उन्हें कहा कि स्कूल का टाइम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। इसी के साथ ही सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे वहां पर कल उपस्थित 50 थे लेकिन जब मैडम वहां पहुंची तो बच्चों की उपस्थिति 16 थी जिसके लिए अधीक्षक को निर्देश दिए गए की जितने बच्चे अनुपस्थित है उन्हें जल्द से जल्द छात्रावास में बुलाए इसी के साथ है  छात्रावास में  भोजन को लेकर मेनू सुनिश्चित करने का आदेश दिया एवं छात्रावास के शौचालय को साफ रखने का भी आदेश दिया इसी के साथ ही छात्रावास में बने गार्डन की साफ सफाई करवा के कुछ पौधे लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.