खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में 77वॉ गणतंत्र दिवस काफी उत्साह उलास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर खरडू बड़ी की शा. उच्च. मा. विद्यालय पर स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक सेवानिवृत्त होने के पहले कमलेश तिवारी ने ध्वजारोहण किया जिसमें स्कूल की प्राचार्य के साथ स्कूल के समस्त स्टाफ गन के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
