76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, ग्राम पंचायत सहित स्कूलों में हुआ झंडा वंदन

0

खरडू बड़ी। 76 वॉ गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह झंडा फहराया  गया। स्कूली बच्चों द्वारा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी (रैली) निकाली गई। स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद ग्राम पंचायत पर गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर द्वारा झंडा फहराया गया,स्कूल परिसर में  प्राचार्य नीलम मांगरिया द्वारा झंडा फहराया गया ,सोसायटी पर पूर्व अध्यक्ष मानसिंग डामोर द्वारा झंडा फहराया  गया। 

आयुर्वेदिक चिकित्सकअस्पताल पर डॉ. पार्वती रावत द्वारा झंडा फहराया  गया।, ग्राम के ग्रामीणजनों व जनप्रतिनिधि ने इस 76 वॉ गणतंत्र दिवस में भाग लिया। इसके बाद हाई सेकंडरी स्कूल में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, कापसिंग भूरिया, दिनेश पारगी, पिंटू डावर,शंकर भूरिया, कालूसिंग डामोर, ,तोलिया डामोर, दिवान डामोर, दिनेश भूरिया आदि ग्रामीणों के साथ स्कूल के दिनेश टांक,शंकर राठौड़, मोना मावी, सोहाना शेख,गायत्री खरड़वादिया,शंकर भूरिया,, दर्यावसिंह राठौड़ ,राजेश जहांगीर ,पालसिंह पचाया,गायत्री पाटीदार आदि समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे।

स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों एवं ग्रामीणजनों को प्रसादी वितरण की गई। स्कूल के साथ साथ ग्राम पंचायत एवं सोसायटी द्वारा भी ग्रामीणो को प्रसादी वितरण की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.