खाद के 560 बैग आए, खाद मिलने से किसानों के चहरे पर खुशी

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

राम ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खाद का इंतजार कर रहे थे सोसाइटी में खाद नहीं होने से किसानों को बाजारों में से उचित दाम चुका कर खाद लाकर अपनी फसल को बचाने को मजबूर थे। लेकिन आज दिनांक 16 अगस्त को गांव की आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पर खाद की 560 बैग खाद आई । जिससे किसानों को जो इस खाद के पात्र हैं जैसे की जिनका रेगुलर खाता है जो ऋण माफी कि श्रेणी में आए हैं ऐसे किसानों को सोसायटी द्वारा खाद वितरण किया गया है ।

सोसायटी के खाद सेल्समैन खेलसिंहसिंह डामोर ने बताया कि हमारे यहां 560 बैग खाद आया है जिन्हें हम जो हमें आगे से आदेश है नगद में किसानों को खाद नहीं देना है उन्हें छोड़कर जो रेगुलर एवं ऋण माफी की श्रेणी में आते हैं ऐसे किसानों को  खाद दिया जा रहा है फिर भी कोशिश कर रहे हैं कि यदि इसमे से खाद बच जाता है तो हमारे द्वारा नगद वाले को एक दो बेग खाद दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.