22 जनवरी को श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव होगा, राम लक्ष्मण व सीता माता की प्रतिमा जयपुर से आई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

चार दिवसीय चलेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भारतवर्ष के लिए सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस ऐतिहासिक दिन को खरडू बड़ी के ग्रामवासियों के लिए भी महत्वपूर्ण एवं खास दिन होगा। 

इस दिन जिले के रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 19 जनवरी से  11 पंडित विद्वानों के द्वारा पूजा अर्चना किया जाना है।जिसके लिए यज्ञशाला तैयार की गई है। आयोजन में संत जनों के सानिध्य में प्रत्येक दिन भजन कीर्तन एवं सुंदरकांड/अमृतवाणी पाठ नित प्रतिदिन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 19 जनवरी सुबह दशा माता मंदिर परिसर में से राम दरबार की मूर्तियों का नगर भ्रमण विशाल चल समारोह निकाल कर किया जाएगा।  मंदिर समिति के द्वारा इस पावन पुनीत अनुष्ठान में सभी सनातनी प्रेमियों एवं धर्मा लंबियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है। जिसके लिए प्रति दिन गांव के युवाओ एवं ग्रामीणजनों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। जिसमें ग्राम वासियों के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में खरडू बड़ी की रामदरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पधार कर 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का लाभ लेने का आग्रह किया जा रहा है।

जिसके लिए राम ,लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा जयपुर से गांव में विराजमान हो चुकी है बताया गया कि जयपुर से 3 फीट की राम लक्ष्मण और सीता माता व हनुमान जी राम दरबार में विराजित होंगे इसी के साथ ही मां लक्ष्मी की भी सवा तीन फीट की मार्बल प्रतिमा लाई गई है जोकि 22 जनवरी को राम दरबार में विराजित होंगे वही मंदिर प्रांगण में नौ कुंडी यज्ञ शाला का निर्माण भी पूरा हो गया है पूजन विधि का कार्य आचार्य हिमांशु शुक्ला के स्त्रीधय में पंडितों द्वारा किया जाएगा।

इस प्रकार होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम

  1. 19 जनवरी 2024 को राम दरबार की मूर्तियों का नागर ब्राह्मण करवाया जाएगा जिसमें बैंड ढोल बग्गी, घोड़ो आदि  की व्यवस्था की गई है।

  2. 20 जनवरी 2024 प्रातः 9:00 बजे मंडप पूजन,अन्नाधिवास,अग्निस्थापन।

  3. 21 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे देव स्थापना, हवन पूजन, शय्याधिवास,पुष्पधिवास।

  4. 22 जनवरी 2024 को मूर्ति न्यास पिंडी पूजन सुबह 9:00 बजे

मूर्ति स्थापना अभिजीत मुहूर्त प्रात 11:53 बजे,संतों के प्रवचन दोपहर 1:00 बजे एवं इसके बाद भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया है पांचाल समाज नोहरे पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.