15 अगस्त आने वाली है, लेकिन बच्चों को नहीं मिली अभी तक गणवेश, क्या अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं मिली बच्चों को गणवेश

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

शासकीय स्कूलों में दी जाने वाली गणवेश को लेकर अधिकारियों की मिली भगत से बड़ा खेला किया जा रहा है। स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी स्कूलों में नही पहुँच पाई गणवेश । 15 अगस्त आने में भी कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में बच्चों की गणवेश नहीं आना एक बढ़ा सवाल उठा रहा है। 

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की माध्यमिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 वी तक के करीब 900 बच्चों को अभी तक गणवेश नहीं मिली और 15 अगस्त आने वाली है ऐसे में बच्चे 15 अगस्त में बिना गणवेश के ही झंडा वंदन करेंगे क्या? बीते वर्ष भी गणवेश आई थी वो भी 2021-22 की स्कूलों में पहुचाई गई थी लेकिन वो भी किसी बच्चो की साइज छोटी बड़ी आई थी ।ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या गणवेश बनाने वाले समूह के साथ शासन प्रशासन की भी मिली भगत है जो कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।  15 अगस्त नजदीक आने में जिस ओर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है ?

क्या शासन प्रशासन की है मिली भगत

स्कूलों में गणवेश नहीं पहुँचना शासन प्रशासन की ओर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है आखिर क्यों शासन प्रशासन भी स्कूलों में सत्र चालू होने के दो माह बाद भी स्कूलों के बच्चों की गणवेश की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है?

नेता राजनेताओं भी  गणवेश को लेकर बात नहीं कर रहे है?

नेता राजनेताओं द्वारा तो 15 अगस्त को लेकर महिलाओं एवं आलाधिकारियों को 15 अगस्त के दिन खाकी साड़ी एवं ड्रेस पहनने का आह्वान तो किया गया लेकिन क्या स्कूली बच्चों को 15 अगस्त के दिन भी अपनी स्कूलों की गणवेश पहनने को लेकर किसी बहु नेताओं ने स्कूलों में जाकर इसका जिक्र क्यो नहीं किया क्यो आज तक गणवेश को लेकर किसी भी पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध नहीं किया। क्या बच्चो को 15 अगस्त के दिन अपनी स्कूल की गणवेश पहनने का मौका नहीं मिलेगा?

हमारे द्वारा बीईओ आयशा कुरेशी से बात करना चाही तो उन्होंने फ़ोन रिसिव नहीं किया। वहीं शिक्षक दरियावसिंह राठौर का कहना है कि दो माह हो गए है अभी हमारे स्कूल में आगे से बच्चों की गणवेश नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.