खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी के गांव पीथमपुर में सोमवार को हवा के साथ हुई बारिश से कपास की फसल गिर गई जिससे किसान चिंतित हैं आपको बता दें कि गांव पिथनपुर में रहने वाले किसान मगन पिता तीहीया भाभोर एवं सकरीया पिता पीडिया भाभोर का कपास की फसल सोमवार को बारिश और हवा के कारण गिर गई जिससे किसान चिंतित हैं पहले सोयाबीन की फसल खराब हो गई अब कपास की फसल भी गिर गई।ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि इस का सर्वे किया जाए जिससे हमें सरकार द्वारा मुवाजा मिल सके।