हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली

0

खरडू बड़ी। 12 अगस्त को “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग” अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी की शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता के सम्मान में तिरंगा का संदेश फैलाना था, बल्कि यह भी एक जागरूकता अभियान था, जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। रैली के माध्यम से गांव के नागरिकों को स्वच्छता और देशभक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

यह आयोजन सभी के लिए एक प्रेरणा है कि हम अपने देश को स्वच्छ और संपूर्ण बनाएं, और तिरंगे की शान को हर घर तक पहुँचाने का प्रयास करें। इस तिरंगा यात्रा में स्कूल की प्रभारी प्राचार्य नीलम माँगरिया, सुहाना शेख, मोना मावी, सविता भूरिया, गायत्री खरवादिया, शंकर राठौड़, दिनेश टांक, कन्हैयालाल बामनिया, राजेश जहांगीर एवं समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.