हनुमान मंदिर पर श्रमदान कर किया वृक्षारोपण

0

खरडू बड़ी। आज विकास खण्ड रामा के सेक्टर खरडू बड़ी की ग्राम पंचायत धांधलपुरा बड़ा के नाढ फलिया के हनुमान मन्दिर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत मन्दिर परिसर की साफ-सफाई कर श्रम दान किया गया ।

पश्चात एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया गया । इस प्रोगाम में नवकल्याण सामाजिक संस्था व सरपंच श्रीमति मोतली सिंगाड , ब्लाँक समन्वयक तेज सिंह देव , उपसरपंच दलसिंह पाल , सचिव राजेन्द्र पंचाल , मोबलाइजर प्रेम गोहरी द्वारा पौधा रोपण किया गया ।ग्रामीण जन व छात्र/ छात्राओं को रामा विकासखंड के ब्लॉक समन्वयक देव सर ने संवाद कर बताया की ग्रामों में भी लोगो के संस्कार और स्वभाव में स्वच्छता लाना होगी ।

जिस दिन उनके मन में यह परिवर्तन हो गया तो हमें गंदगी मुक्त अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं होगी और हमारा गांव और देश स्वच्छ हो जाएगा । आप सभी इस नेक कार्य में जुट जाए।

इसके पश्चात सभी को स्वच्छता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई । इस प्रोग्राम में ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य के अलावा , मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की परामर्श दाता क्रान्ति व्यास , नव कल्याण समाज सेवी संस्था प्रमुख दिलीप सिंह बामनिया , BS w / MSW के छात्र राजू पाल , प्रकाश पाल , आरती बारिया , हिम्मत सिंह राठौर , रेशमा भुरिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आगामी दिनों में भी अन्य गांव में कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.